राज ठाकरे ने ‘माताेश्री’ जाकर उद्धव काे जन्मदिन की बधाई दी

    28-Jul-2025
Total Views |
 

Thakare 
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे रविवार काे 6 साल बाद उद्धव ठाकरे के आवास माताेश्री पहुंचे. इस माैके पर राज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से गले मिले और बाद में उन्हें गुलदस्ता देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.5 जुलाई काे मुंबई के वर्ली डाेम में आयाेजित बैठक में उद्धव और राज 20 साल बाद एक साथ देखे गए. इस दाैरान दाेनाें ने भविष्य में साथ मिलकर राजनीति करने के संकेत दिए थे. उद्धव काे शिवसेना प्रमुख बनाने के बाद राज ने अलग पार्टी मनसे बना ली थी. उस समय दाेनाें के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. महाराष्ट्र में हिंदी काे लेकर चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 5 जुलाई काे मुंबई के वर्ली डाेम में ‘मराठी एकता’ विषय पर एक रैली का आयाेजन किया.राज ठाकरे ने कहा था, मैंने अपने साक्षात्कार में कहा कि महाराष्ट्र आपसी वैचारिक मतभेद की लड़ाई से बड़ा है.
 
हमारे लिए सिर्फ महाराष्ट्र और मराठी का एजेंडा है, काेई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.इस पर उद्धव ने कहा था, मेरे विचार से, हमारे भाषणाें से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है कि हम एक साथ आएं. कुछ लाेग ऐसे हाेते हैं जिन्हें राजनीति की कखग समझ नहीं आती. बालासाहेब ठाकरे मेरे लिए भगवान थे, हैं और रहेंगे.गाैरतलब है कि वर्ष 1989 में, 21 साल की उम्र में, राज ठाकरे शिवसेना की छात्र शाखा, भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष थे. राज ठाकरे इतने सक्रिय थे कि वर्ष 1989 से 1995 तक के छह वर्षाें में उन्हाेंने महाराष्ट्र के काेने-काेने का अनगिनत बार दाैरा किया.वर्ष 1993 तक, उन्हाेंने लाखाें युवाओं काे अपने और शिवसेना से जाेड़ लिया था. परिणामस्वरूप, पूरे राज्य में शिवसेना का एक मज़बूत ज़मीनी नेटवर्क तैयार हाे गया था.