अमेरिका में 173 यात्री बाल-बाल बच गए

    28-Jul-2025
Total Views |
 
 

USA 
अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पर 173 यात्री बाल-बाल बच गए. बाेइंग विमान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आपातकालीन स्लाइडर से सभी बाहर सुरक्षित निकाले गए.लैंडिंग गियर फेल हाेने से हादसा हाेतेहाेते बच गया. इस दाैरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई. यह फ्लाइट मियामी जा रही थी. घटना अमेरिकी समयानुसार दाेपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात 2.15 बजे) हुई. विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे.सभी काे इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया.
 
हादसे में 6 लाेगाें काे मामूली चाेटें आईं, जिनमें से एक काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और एयरलाइंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.12 जून काे अहमदाबाद में एयर इंडिया का जाे प्लेन क्रैश हुआ था, वह बाेइंग कंपनी का ही था. तब का बाेइंग 787-8 विमान टेकऑफ के दाे मिनट बाद ही क्रैश हाे गया था. इस हादसे में 270 लाेगाें की जान गई थी. अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी थी, जिसकी वजह से इसे सर्विस से हटा लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है.वहीं, फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि विमान में लगी आग काे बुझा दिया गया.