पुणे, 28 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगिर परिषद के अध्यक्ष पद पर कर्जत-जामखेड के विधायक रोहित पवार को निर्विरोध चुना गया है. विधानसभा में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद अब उन्होंने कुश्ती के मैदान में भी विजय हासिल की है. महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगिर परिषद राज्य की सबसे पुरानी संस्था मानी जाती है. करीब दो साल पहले परिषद की मान्यता और उसमें बढ़ते राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते इसके अस्तित्व और वैधता पर सवाल खड़े हुए थे. मामला अदालत तक पहुंच गया था कि महाराष्ट्र कुश्तीगिर संघ वैध है या परिषद्. आखिरकार रविवार, 27 जुलाई को पुणे के वारजे में परिषद के बोर्ड के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें विधायक रोहित पवार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. रोहित पवार पहले से ही महाराष्ट्र क्रिकेट संघटना के अध्यक्ष पद पर कार्यरत ह्ैं. उनके कार्यकाल में उन्होंने आईपीएल की तर्ज पर तीन बार एमपीएल (महाराष्ट्र प्रीमियर लीग) का सफल आयोजन कर राज्य के कोने-कोने से उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया. पिछले वर्ष अहिल्यानगर में आयोजित की गई ममहाराष्ट्र केसरीफ कुश्ती प्रतियोगिता में विवाद और वैधता को लेकर उठे सवालों के बाद रोहित पवार ने परिषद की मान्यता प्राप्त कर कर्जत में 66वीं महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा का सफल आयोजन किया. अब वे परिषद के शीर्ष पद तक पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगिर परिषद की नींव स्व. मामासाहेब मोहाल ने रखी थी, और वरिष्ठ नेता शरद पवार पिछले चालीस वर्षों से इसके अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे. स्व. यशवंतराव चव्हाण के विचारों से प्रेरित इस संस्था ने कई पहलवानों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. इन पहलवानों को सरकार की ओर से विभिन्न पदों पर नौकरी भी मिली. अब यह जिम्मेदारी शरद पवार के पोते रोहित पवार के कंधों पर है. जैसे उन्होंने क्रिकेट में एमपीएल के माध्यम से खिलाड़ियों को मंच दिया, वैसे ही अब कुश्ती में कौन-सा नया प्रयोग करेंगे, इस पर राज्य के कुश्ती जगत की निगाहें टिकी हैं. इस चुनाव में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री. अनंत बदर ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई.
होनहार पहलवानों को मंच देना मेरा लक्ष्य कुश्ती महाराष्ट्र की मिट्टी से जुड़ा पारंपरिक खेल है. इसे फिर से स्वर्णिम युग में ले जाना और राज्य के होनहार पहलवानों को मंच देना मेरा लक्ष्य रहेगा. आदरणीय पवार साहब का कार्य मेरे लिए दीपस्तंभ की तरह है और हमें आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा. मुझे निर्विरोध चुनने के लिए राज्य के सभी जिला संघों का दिल से आभार!
-रोहित पवार, विधायक, कर्जत-जामखेड़