भारत मेें 1 लाख कराेड़ का विदेशी निवेश कम हुआ

    29-Jul-2025
Total Views |
 
 

bharat 
भारत में 1 लाख कराेड़ का विदेशी निवेश कम हुआ. टैरिफ की नई पाॅलिसी का निवेश पर विपरीत असर पड़ा है.केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सहित राज्य सरकाराें काे केमिकल, चमड़ा और इले्नट्राॅनिक क्षेत्र में सुधार के निर्देश दिए हैं. विदेशी निवेश आकर्षित करने नीति बनाने पर भी जाेर दिया है.इस साल मई-जून में आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रचार अभियान का एक नैरेटिव यह भी था कि नरेंद्र माेदी सरकार के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी सही जगह हासिल करना शुरू कर दिया है. वह 7 फीसद की दर से बढ़ रहा था, सबसे तेज गति से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था थी, 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार थी और काराेबारी सुगमता में सुधार के मकसद से बनाई गई नीतियां विदेश से शानदार निवेश आकर्षित कर रही थीं. कम से कम कुछ वस्तुओं के लिए उसका विश्व का मैन्युफैक्चरिंग हब बनना तय लग रहा था.मगर जमीनी स्थिति इतनी गुलाबी नहीं है.भारत जहां जाेरदार रफ्तार से विकास कर रहा है, वहीं इस वृद्धि के अनुरूप प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं आ रहा है. एफडीआई भारत की वृद्धि की कहानी में निवेशकाें के जाेखिम उठाने का पैमाना है.