नागपुर की दिव्या देशमुख बनीं महिला शतरंज विश्व कप चैंपियन

    29-Jul-2025
Total Views |
 

chess 
 
महिला शतरंज विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दिव्या देशमुख ने ग्रैंडमास्टर और भारत की ही काेनेरू हम्पी काे हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. वह फिडे महिला शतरंज विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं. काेनेरू हम्पी के पास वापसी का एक छाेटा सा माैका था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकीं. दिव्या ने काले माेहराें पर जीत दर्ज की. राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू व पीएम माेदी ने शानदार जीत के लिए बधाई दी.अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली ग्रैंडमास्टर और हमवतन काेनेरू हम्पी काे फिडे महिला विश्व कप फाइनल के पहले और दूसरे गेम में काेई माैका दिए बिना ड्राॅ खेलने पर मजबूर किया था.इससे मैच टाईब्रेकर में पहुंचा था.
 
टाई-ब्रेकर में 15-15 मिनट के दाे गेम हाेंगे जिसमें हर चाल के बाद 10 सेकेंडका इजाफा हाेगा. स्काेर इसके बाद बराबर रहता ताे दाेनाें खिलाड़ियाें काे 10-10 मिनट प्रति गेम के हिसाब से एक और सेट खेलने का माैका मिलता. इसमें भी हर चाल के बाद 10 सेकेंड का इजाफा हाेता. दाेनाें के बीच पहला रैपिड टाईब्रेकर भी ड्राॅ रहा. फिर दूसरे टाईब्रेकर में फैसला आया. मैच का परिणाम अगर दूसरे टाईब्रेकर में भी नहीं निकलता, ताे पांच-पांच मिनट के दाे और गेम हाेते और इसमें हर चाल के बाद तीन सेकेंड की बढ़ाेतरी हाेती. इसके बाद एक गेम का मुकाबला हाेता जिसमें दाेनाें खिलाड़ियाें काे तीन मिनट मिलते और दाे सेकंड का इजाफा हाेगा. यह तब तक चलता, जब तक काेई खिलाड़ी विजेता न बना जाए. हालांकि, इसकी नाैबत नहीं आई. नागपुर की 19 वर्षीय दिव्या अब खिताब जीतकर ग्रैंडमास्टर बन चुकी हैं.