भाजपा मनपा व निकाय चुनाव महायुति के रुप में लड़ेगी !

    29-Jul-2025
Total Views |
 

CM 
 
वर्धा में साेमवार काे बीजेपी द्वारा मंथन बैठक आयाेजित की गयी. इसमें राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घाेषणा की - भाजपा मनपा और निकाय चुनाव महायुति के रुप में लड़ेंगी. आगे उन्हाेंने यह भी कहा - पहले जिला परिषद के चुनाव हाेंगे, उसके बाद मनपा चुनाव हाेंगे. अगर स्थानीय स्तर पर जहां मित्रदलाें से बात नहीं बनी ताे वहां पर स्वतंत्र्य रुप से चुनाव लड़े जायेंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा - कार्यकर्ता महायुति में शामिल पार्टियाें पर हमला करने से बचे.आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें में हमें अपने सहयाेगियाें की आलाेचना नहीं करनी चाहिए. बल्कि अपना दबदबा दिखाना चाहिए, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साेमवार काे भाजपा कार्यकर्ताओं काे निर्देश दिया.
 
उन्हाेंने जन सुरक्षा विधेयक काे लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष विकास के मुद्दे पर हमारा मुकाबला नहीं कर सकता. इसलिए वे सरकार के खलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं.वर्धा में भाजपा की मंथन बैठक हुई.इस बैठक का नेतृत्व करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने महायुति सरकार द्वारा किए गए कार्याें का बखान किया. उन्हाेंने आगामी स्थानीय निकायाें की रणनीति पर भी बात की. फडणवीस ने कहा, राज्य में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनावाें का बिगुल बजने वाला है. शुरुआत में जिला परिषद और फिर मनपा के चुनाव हाेंगे.शायद मनपा के चुनाव सबसे आखिर में हाेंगे. हम यह चुनाव महायुति के रूप में लड़ेंगे. स्थानीय स्तर पर कुछ फैसले लेने हाेंगे.लेकिन जहां भी समस्याएं हैं, वहां के लाेगाें काे हमसे बात करनी चाहिए.
 
जहां महायुति नहीं है, वहां हम अपने सहयाेगियाें की आलाेचना नहीं करेंगे.लेकिन हमने 2017 में देखा. उद्धव ठाकरे हमारे साथ सत्ता में थे, लेकिन वह हमें हर दिन गालियां देते थे. हम ऐसा नहीं करना चाहते.लेकिन हम भाजपा का दबदबा दिखाना चाहते हैं, उन्हाेंने कहा.कार्यकर्ताओं काे दी चेतावनी राज्य में हमारे लिए अनुकूल माहाैल है.लाेग हमें चुनने के लिए तैयार हैं. लेकिन कई ज़िलाें में स्थानीय स्तर पर कुछ विवाद हैं. यह विवाद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हैं. यह विवाद बहुत बड़े नहीं हैं.भाजपा एक परिवार है. इसलिए दाे भाइयाें के बीच कम-ज़्यादा हाेता रहता है. लेकिन चुनाव के समय सभी काे एकजुट रहना चाहिए. विवादाें के कारण कई पार्टियाें का पतन हुआ है.