पुणे, 28 जुलाई (आ. प्र.)
भुगतान सेवाओं के क्षेत्र में वैेिशक अग्रणी वर्ल्डलाइन ने सहकारी बैंकों में से एक, कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. इसका उद्देश्य एडवांस्ड और स्केलेबल डिजिटल भुगतान समाधानों के जरिए बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना है. जैसे-जैसे भारत में लोगों की उम्मीदें और नियम-कानून बदल रहे हैं, सहकारी बैंकों के लिए यह जशरी हो गया है कि वे अपने पुराने सिस्टम को आधुनिक बनाएं और उन लोगों तक भी पहुंच बनाएं जो अब तक इन सेवाओं से दूर रहे हैं. वर्ल्डलाइन और कॉसमॉस बैंक की यह साझेदारी इसी दिशा में एक अहम कदम है. इसके तहत कॉसमॉस बैंक को ऐसा डिजिटल पेमेंट सिस्टम मिलेगा जो भरोसेमंद, आसान और भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार है. यह साझेदारी कॉसमॉस बैंक की क्षमताओं को कई प्रमुख क्षेत्रों में मजबूती देने पर केंद्रित होगी, जिनमें शामिल हैं : इंटीग्रेटेड पेमेंट एक्सेप्टेंस सॉल्यूशंस: ग्राहकों को आसान और बिना किसी रुकावट के लेनदेन अनुभव देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक. पेमेंट और नॉन-पेमेंट दोनों जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए समाधान.बैंक को अपने पोर्टफोलियो की स्थिति का रियल-टाइम में विश्लेषण करने के लिए 360-डिग्री डेटा एनालिटिक्स.वर्ल्डलाइन इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष शेख मोहिदीन ने कहा, कॉसमॉस बैंक के साथ साझेदारी कर हम उनके डिजिटल सफर को सशक्त बनाने को लेकर उत्साहित हैं. वर्ल्डलाइन में हम भुगतान से जुड़ी विशेष चुनौतियों को समझते हैं और लंबे समय तक लाभ देने वाले नवाचारपूर्ण, सुरक्षित और कुशल भुगतान अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक आरती ढोले ने कहा कि यह साझेदारी न केवल हमारे भुगतान ढांचे को मजबूत करती है, बल्कि हमारे ग्राहकों को वेिशस्तरीय बैंकिंग अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दोहराती है. आज की तेजी से बदलती वित्तीय दुनिया में नवाचार के जरिए आगे बढ़ना बेहद जशरी है, और इस दिशा में वर्ल्डलाइन हमारा बेहतरीन साझेदार है. यह साझेदारी डिजिटल नवाचार, वित्तीय समावेशन और ग्राहक-केंद्रित विकास को बढ़ावा देने की दोनों संगठनों की साझा सोच को दर्शाती है. यह सहयोग एक अधिक सशक्त और भविष्य-तैयार बैंकिंग इकोसिस्टम का मार्ग प्रशस्त करेगा.