पूरी भाजपा में रेव पार्टी का माहाैल : संजय राउत

    29-Jul-2025
Total Views |
 

MP 
 
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के सांसद संजय राउत ने साेमवार काे एक बार फिर मंत्री गिरीश महाजन काे सांड बताया. गिरीश महाजन राज्य मंत्रिमंडल में खुलेआम घूमने वाले सांड हैं. एकनाथ खड़से के दामाद की गिरफ्तारी की राक्षसी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. उन्हाेंने कहा है कि अगर आप इस राक्षसी खुशी काे देखें, ताे समझ सकते हैं कि क्या हाे रहा है और क्या किया जा रहा है.एकनाथ खड़से ने गिरीश महाजन पर हनी ट्रैप का आराेप लगाया था. इसके बाद रविवार सुबह पुणे पुलिस ने रेव पार्टी मामले में खड़से के दामाद प्रांजल खेवलकर काे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गिरीश महाजन ने खडसे की आलाेचना की थी. इसी पृष्ठभूमि में, संजय राउत ने साेमवार काे पत्रकाराें से बातचीत करते हुए महाजन पर हमला बाेला और दावा किया कि खेवलकर की गिरफ्तारी से वह राक्षसी रूप से खुश हैं.