पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने पर ही सीजफायर हुआ

    29-Jul-2025
Total Views |
 
 
 

Pak 
संसद के मानसून सत्र के छठे दिन साेमवार काे विपक्षी दलाें के सांसद बिहार में मतदाता सूची और पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर आक्रामक हाे गये. इसके साथ ही संसद के दाेनाें सदनाें में ऑपरेशन सिंदूर पर जाेरदार हंगामा हाे गया, जिसके कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.लाेकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि माैजूदा सरकार किसी के आगे न झुकी है और न झुकेगी. पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने पर ही सीजफायर हुआ है. ‘शरण’ आने वालाें काे ‘मरण’ देना वीर भारतीयाें की संस्कृति नहीं है. उन्हाेंने कहा कहा, हमारा मकसद आतंकी ठिकानाें तबाह करना था और हमारी सेना ने वह कर दिखाया. 100 से ज्यादा आतंकियाें काे मार गिराया गया.
 
भारत ने किसी के दबाव में आकर सीजफायर नहींकिया. भारत शांति का समर्थक है, लेकिन जरूरत पड़ने पर सुदर्शन चक्र उठाने से भी नहीं हिचकता. विपक्ष ने विभिन्न मुद्दाें पर सरकार काे घेरने का काेई माैका नहीं छाेड़ा. संसद में विपक्ष ने पूछा कि पहलगाम हमले के बाद अब तक आतंकी पकड़े क्यों नहीं गये? सरकार काे अपनी नाकामी मान लेनी चाहिए.साेमवार काे सदन शुरू हाेने के साथ ही पक्ष-विपक्ष इस चर्चा के लिए तैयार थे. सदन में पीएम नरेंद्र माेदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एम. जयशंकर शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विपक्ष नेता राहुल गांधी सहित पक्ष-विपक्ष के सांसद माैजूद रहे. साेमवार काे सदन शुरू हाेते हीविपक्षाें ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण कुछ देर के लिए कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी थी.
 
इसके बाद भी चर्चा में व्यवधान हाेने से दाेनाें सदनाें की कार्रवाई दाेपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. पंचायती राजमंत्री राजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद काे पनपने दिया.यूपीए में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का साहस नहीं था. आप खानापूर्ति करते और घड़ियाली आंसू बहाते थे. मुंबई की घटना के मुख्य सूत्रधार काे आप नहीं ला सके. भाजपा उसकाे भारत में लाई. भारत ने पहली बार आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का काम 2016 में शुरू हुआ. प्रधानमंत्री ने आतंकियाें काे घर में घुसकर मारने का संकल्प लिया और काम शुरू किया. उरी के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. पुलवामा हमले के बाद माेदी सरकार ने एयर स्ट्राइक की. कांग्रेस माेदी जी काे सिखा रही है.कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ कितनी लड़ाई लड़ी? कांग्रेस ने ताे कभी कुछ किया ही नहीं.