जस्टिस वर्मा की याचिका पर सुप्रीम काेर्ट में सुनवाई

    29-Jul-2025
Total Views |
 

SC 
 
सुप्रीम काेर्ट ने कैश कांड के आराेपी जस्टिस यशवंत वर्मा से साेमवार काे पूछा, आप जांच कमेटी के सामने क्याें पेश हुए. क्या आपने पहले वहां से फैसला अपने हक में लाने की काेशिश की. दरअसल, इलाहाबाद हाईकाेर्ट के जस्टिस वर्मा ने उनके घर जले नकदी नाेट मामले में इन-हाउस कमेटी की रिपाेर्ट और महाभियाेग की सिफारिश रद्द करने की अपील की गई है. रिपाेर्ट में जस्टिस वर्मा काे दाेषी ठहराया गया है. जस्टिस वर्मा की तरफ से सीनियर एडवाेकेट कपिल सिब्बल ने दलील रखी. अगली सुनवाई 30 जुलाई काे हाेगी. 23 जुलाई काे पिछली सुनवाई में जस्टिस वर्मा की ओर से कहा गया था कि इसमें कुछ संवैधानिक मुद्दे हैं. कृपया जल्द से जल्द बेंच गठित करें. इस पर सुप्रीम काेर्ट ने कहा था कि मामले पर सुनवाई के लिए नई बेंच गठित करेंगे. दूसरी तरफ, संसद में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियाेग की कार्यवाही भी शुरू हाे गई है. जस्टिस वर्मा काे हटाने के लिए 152 सांसदाें ने 21 जुलाई काे लाेकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला काे ज्ञापन साैंपा.