पिंपरी, 28 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे के सबसे वेिशसनीय और प्रीमियम रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक, शुभ डेवलपर्स ने शनिवार, 26 जुलाई की शाम को पिंपरी-आकुर्डी में अपने नए प्रोजेक्ट शुभ वेदा का भव्य शुभारंभ किया. यह प्रोजेक्ट वैदिक परंपरा और अल्ट्रा-लक्जरी आवासीय का अनूठा मेल है, जो जीवन की एक नई और आध्यात्मिक शुरुआत का अनुभव कराता है. यह लांचिंग कार्यक्रम वैदिक परंपरा, शोशत डिजाइन दर्शन, आध्यात्मिक ऊर्जा और सेलिब्रिटी ग्लैमर का एक अद्वितीय संगम रहा. इसमें लगभग 2000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही, जिसमें शहर के उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. शुभ वेदा पिंपरी-चिंचवड़ में एक अल्ट्रा-लक्जरी आवासीय संकल्पना के रूप में उभर रहा है, जो डिजाइन, संस्कृति और जीवनशैली का एक समृद्ध संगम पेश करता है. प्रमुख अतिथियों में कुशल लैंडमार्क से इंदर छाजेड़, प्रिस्टीन डेवलपर्स से प्रीतम गोयल, वसंत इंडस्ट्रीज से प्रेमचंद मित्तल, ब्रदरहुड संस्था से अध्यक्ष सागर अग्रवाल, मित्तल ब्रदर्स से द्वारकाप्रसाद मित्तल और विजय मित्तल एवं दै.आज का आनंद के संपादक आनंद अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में हर एक पहलू को बेहद सोच-समझकर रचा गया था. रजिस्ट्रेशन क्षेत्र में उत्साह और जिज्ञासा का माहौल देखा गया. लाइव संगीत प्रस्तुति ने सभी आए हुए अतिथियों का दिल जीत लिया. वहीं मंच संचालन कर रहे एंकर ने शुभ डेवलपर्स की विरासत की झलकियों और आगामी घोषणाओं को अपनी रोचक शैली में साझा किया. उन्होंने अपनी एंकरिंग के माध्यम से उपस्थित चैनल पार्टनर्स, अर्ली बायर्स और पुणे के बिजनेस और रियल एस्टेट जगत से आए प्रतिष्ठित अतिथियों को जोड़कर रखा. शुभ डेवलपर्स के निदेशकों द्वारा दीप प्रज्वलन हुआ. इसके बाद सबका ध्यान आकर्षित किया फैशन सेगमेंट ने, जिसे डिजाइनर श्रुति मंगेश द्वारा प्रस्तुत किया गया था. अति सुन्दर तरीके से उन्होंने चारों वेदों को इस फैशन शो में समाविष्ट करते हुए, पारंपरिक भारतीय परिधान और वैदिक प्रेरणा से सजे मॉडल्स को प्रस्तुत किया. तभी एक विशेष एलईडी स्क्रीन स्प्लिट मोमेंट के साथ मंच पर प्रवेश किया बॉलीवुड की प्रतिष्ठित अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने. उन्होंने जिस परिधान में प्रवेश किया, वह स्वयं शुभ वेदा के संयोजन भव्यता और संतुलन का प्रतीक था.

लांचिंग के समय ही 207 बुकिंग्स से शानदार शुरुआत
इस प्रोजेक्ट के लांचिंग के समय ही 207 बुकिंग्स की गईं, जो शुभ डेवलपर्स पर ग्राहकों के वेिशास एवं उनके कार्य की गुणवत्ता को दर्शाते हैं. साथ ही सभी लोगों ने शुभ डेवलपर्स की आधुनिक सोच, प्रोजेक्ट की रॉयलिटी, विजन और लोकेशन को खूब सराहा. कार्यक्रम का समापन केक कटिंग के साथ हुआ. इस अवसर पर शुभ डेवलपर्स के निदेशक, ब्रांड टीम, शत-प्रतिशत समर्पित क्रिएटिव पार्टनर्स शुभ एडवरटाइजिंग एंड टेक्नोलॉजी के सर्वेसर्वा अमोल जगदाले और ब्रांड मैनेजर वेद जोशी और टीम, रिलेशन रियलटेक की सेल्स टीम और सपोर्ट स्टाफ सभी ने मंच पर एक साथ खड़े होकर इस नए अध्याय का जश्न मनाया, जिसने यह दर्शाया कि यह सिर्फ एक लांच नहीं था बल्कि एक नई जीवनशैली का उदय भी है. शुभ डेवलपर्स के इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ‘शुभ वेदा’ की सफलता हेतु बधाइयां देने पुणे तथा पिंपरी-चिंचवड़ शहरों के व्यापार, उद्योग, आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी एवं नेतागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
ऐसे घर बहुत दुर्लभ होते हैं जो एक साथ भव्य भी हों और शांत भी : मलाइका अरोड़ा
राजेश मित्तल, विशाल सुमेरचंद अग्रवाल, आनंद बंसल, सागर अग्रवाल, विशाल देविचंद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, विशाल सुरेश अग्रवाल और जगमोहन मित्तल जैसे शुभ डेवलपर्स के संचालकों की विजनरी लीडरशिप ने मंच पर मलाइका अरोड़ा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया. मलाइका ने कहा कि ऐसे घर बहुत दुर्लभ होते हैं जो एक साथ भव्य भी हों और शांत भी. इसके पश्चात एक आकर्षक एलईडी एक्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें शुभ डेवलपर्स की यात्रा और शुभ वेदा की प्रेरणा को खूबसूरती से दिखाया गया. इसने शुभ डेवलपर्स के कार्य की गुणवत्ता, ग्राहकों का वेिशास और थॉटफुल लिविंग की प्रतिबद्धता को उजागर किया. कार्यक्रम में प्रोजेक्ट के स्ट्रैटेजिक पार्टनर रिलेशन रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड का परिचय भी दिया गया. मोहनीराज खोदाड़े ने मंच संभालते हुए इस सहयोग के पीछे की रणनीतिक सोच साझा की. इसके बाद, प्रमुख आर्किटेक्ट शितेश अग्रवाल ने वास्तु दृष्टिकोण को सामने रखा और फिर एक सुंदर लैंडस्केप डिजाइन वीडियो प्रस्तुत किया, जिसे सिंगापुर की साइट कॉन्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने डिजाइन किया था. जो मेडिएशन सेंटर, वॉटर एलिमेंट्स और हरियाली युक्त परिसर के माध्यम से एक शांत जीवनशैली को दर्शाता है.