पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत

    29-Jul-2025
Total Views |
 

test 
 
भारतीय टीम काे पांचवें टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मुकाबले से बाहर हाे गए हैं. उन्हें चाेट के कारण 31 जुलाई से शुरू हाेने वाले मुकाबले से बाहर कर दिया गया है.भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पंत की जगह एन जगदीशन काे टीम में शामिल किया गया है. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चाैथे टेस्ट के दाैरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर हाेने के कारण ऋषभ पंत सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हाे गए हैं.बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी. पुरुष चयन समिति ने 31 जुलाई काे लंदन के केनिंग्टन ओवल में शुरू हाेने वाले पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन काे टीम में शामिल किया है.काैन हैं एन जगदीशन? पंत की जगह जिस विकेटकीपर बल्लेबाज काे टीम इंडिया में जगह मिली है, उसका नाम एन जगदीशन है. तमिलनाडु में 24 दिसंबर 1995 काे जन्में जगदीशन ने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है.
 
हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह धमाल मचा चुके हैं. 52 फर्स्ट क्लास मुकाबलाें में 29 वर्षीय बल्लेबाज के नाम 3373 रन दर्ज हैं. इसमें उन्हाेंने 10 शतक और 14अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, 64 लिस्ट ए मैचाें में जगदीशन ने 2728 रन और 66 टी-20 मुकाबलाें में 1475 रन बनाए हैं.दाएं हाथ के बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और काेलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में खेले 13 मुकाबलाें में उनके नाम 162 रन दर्ज हैं.चाैथा टेस्ट ड्राॅ पर समाप्त शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियाें के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चाैथे टेस्ट मैच के ड्राॅ करा लिया. इस मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियाें के दम पर 358 रन बनाए थे. पहली पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 669 रन बनाए और 311 रनाें की बढ़त हासिल की.