श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल का वासा पूजन संपन्न

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश बनसोडे और अन्य गणमान्यों ने किया विधिवत पूजन

    29-Jul-2025
Total Views |
 
aaaaa
 
 
 
बुधवार पेठ, 28 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

दुनिया भर में प्रसिद्ध पुणे के गणेशोत्सव में लाखों श्रद्धालु आते हैं. हालांकि, पुलिस की संख्या अपेक्षाकृत कम होती है. इसलिए, पश्चिमी मंडल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश बनसोड़े ने गणेश मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता से पुलिसकर्मी की तरह काम करने की अपील की है. हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के वासा पूजन राजेश बनसोड़े के हाथों किया गया.

वे इस अवसर पर बोल रहे थे. ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी पुनीत बालन, सहायक पुलिस आयुक्त साईनाथ ठोम्बरे, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंडल के सुनील रासने, तुलसीबाग मंडल के विकास पवार, तांबड़ी जोगेेशरी मंडल के प्रशांत टिकार, कसबा गणपति मंडल के श्रीकांत शेटे, छत्रपति राजाराम मंडल के अरुण गवले, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव जावले, पुलिस निरीक्षक प्रशांत भुरुमे, संतोष पांढरे, अरूण घोडके सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. वासा पूजन समारोह से पहले रंगारी भवन में बाप्पा की आरती की गई.

 इस अवसर पर शिवमुद्रा ढोल ताशा मंडली द्वारा प्रस्तुत संगीत ने उपस्थित गणेश भक्तों का दिल जीत लिया. राजेश बनसोड़े ने कहा कि गणेशोत्सव अब शुरू हो रहा है. हमें वेिशास है कि यह उत्सव सुचारू रूप से मनाया जाएगा. इसके लिए रंगारी ट्रस्ट और गणेश मंडल के सभी कार्यकर्ता हमारा सहयोग करेंगे.