राजस्थान के फाइव स्टारहाेटल में ईडी द्वारा छापेमारी से हड़कंप

    03-Jul-2025
Total Views |
 
 

ED 
राजस्थान के मशहूर फाइव स्टार हाेटल में ईडी द्वारा छापा मारा गया. 40 हजार कराेड़ के महादेव बेटिंग एप मामले में कइयाें पर शिकंजा कसा गया है.शादी समाराेह में शामिल हाेने कई संदिग्ध जयपुर के हाेटल में ठहरे थे.फिलहाल किसी के गिरफ्तार हाेने की काेई खबर नहीं है. राजस्थान की राजधानीजयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार हाेटल फेयरमाेंट में बुधवार काे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में बड़ी छापेमारी की. छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई ईडी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसमें हाेटल के दाे-तीन कमराें में ठहरे कुछ संदिग्ध व्यक्तियाें से पूछताछ की जा रही है.
 
सूत्राें के अनुसार यह लाेग एक शादी समाराेह में शामिल हाेने के लिए हाेटल में रुके थे और इनका संबंध महादेव बेटिंग ऐप के अवैध नेटवर्क से बताया जा रहा है.ईडी की टीम ने धन शाेधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है. सूत्राें ने बताया कि टीम काे खुफिया जानकारी मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े संदिग्ध हाेटल में माैजूद हैं. इसके आधार पर हाेटल में दबिश दी गई. और संदिग्धाें से पूछताख की जा रही है. यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में इस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई हुई हाे. इससे पहले 16 अप्रैल काे ईडी ने जयपुर के साेडाला क्षेत्र में ड्राय फ्रूट काराेबारी भरत दाधीच के फ्लैट सहित कई ठिकानाें पर छापेमारी की थी. उस दाैरान मनी लाॅन्ड्रिंग, क्रिप्टाे करेंसी और शैल कंपनियाें से जुड़े अहम सबूत मिले थे.