शिवाजीनगर, 2 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज्य को एक शानदार साम्राज्य में विस्तारित करनेवाले अजेय योद्धा थोरले बाजीराव पेशवा की घुड़सवार प्रतिमा का शुक्रवार (4 जुलाई) को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में स्थापित की गई है. यह कार्यक्रम सुबह 10:45 बजे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में होगा और इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, केंद्रीय सहकारिता और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, सिटी ग्रुप के निदेशक अनिरुद्ध देशपांडे, थोरले बाजीराव पेशवा के वंशज पुष्कर सिंह पेशवा और एनडीए कमांडेंट एडमिरल गुरचरण सिंह शामिल होंगे. अजेय योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा की स्मृति को जीवित रखने के इरादे से श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा फाउंडेशन की स्थापना की गई है.
फाउंडेशन के अध्यक्ष एयर मार्शल (सेवानिवृत) भूषण गोखले हैं और कुंदन कुमार साठे सचिव हैं.बताया गया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में थोरले बाजीराव पेशवा की भव्य घुड़सवार प्रतिमा स्थापित करने में पूर्व सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे की मदद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहयोग किया. इसके कारण, प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी गई.
प्रतिमा निर्माण में सिटी ग्रुप के निदेशक अनिरुद्ध देशपांडे ने भी सहयोग किया है. साढ़े तेरह फीट ऊंची भव्य प्रतिमा बनाने में चार हजार किलो कांस्य का उपयोग किया गया है. विपुल खटावकर ने इस प्रतिमा का निर्माण किया है. थोरले बाजीराव पेशवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) भूषण गोखले और सचिव कुंदन कुमार साठे ने कहा कि अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा की भव्य प्रतिमा एनडीए में प्रशिक्षुओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगी.