मुंबई/पुणे, 29 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती यातायात जाम की समस्या को दूर करने के लिए नाशिक फाटा से खेड, हडपसर से यवत, और तलेगांव, चाकण, शिक्रापुर इन तीनों प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का त्वरित रूप से चौड़ीकरण किया जाए, ऐसी मांग उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से पत्र के माध्यम से की है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पत्र में उल्लेख किया है कि पुणे महानगर और औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नासिक फाटा से खेड़ तक मौजूदा 4 लेन के हाइवे को 6 लेन में बदला जाए, हड़पसर से यवत तक के 4 लेन मार्ग को भी 6 लेन किया जाए और तलेगांव-चाकण, -शिक्रापुर मार्ग जो वर्तमान में 2 लेन का है, उसे 4 लेन में परिवर्तित किया जाए.
इन सभी मार्गों पर शैक्षणिक संस्थान, औद्योगिक क्षेत्र, रिहायशी कॉलोनियां, अस्पताल, पेट्रोलियम और वाहन उद्योग, साथ ही वाणिज्यिक केंद्र स्थित हैं. इस कारण इन सड़कों पर यातायात का अत्यधिक दबाव है, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनती है और वाहनचालकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन मार्गों पर यातायात की अधिकतम सीमा पहले ही पार हो चुकी है. ऐसे में जल्द से जल्द इन सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य आरंभ किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो सकें.
चूंकि ये तीनों हाइवे पुणे शहर के मुख्य प्रवेश बिंदुओं से जुड़े हुए हैं, बाहरी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश के समय गंभीर ट्रैफिक जाम उत्पन्न करते ह्ैं. इस कारण इन मार्गों पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है. साथ ही, तलेगांव-चाकण-शिक्रापुर मार्ग पर चल रही एलिवेटेड हाइवे की निविदा प्रक्रिया के पूर्ण होने तक यह चौड़ीकरण एक अस्थायी समाधान के रूप में भी उपयोगी साबित हो सकता है. अजित पवार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से इस प्रस्ताव को मंजूरी देने, आवश्यक निधि उपलब्ध कराने और प्रशासनिक स्वीकृति जल्द से जल्द प्रदान करने की अपील की है, ताकि पुणे के औद्योगिक क्षेत्र में यातायात समस्याओं का समाधान शीघ्र संभव हो सके.