कुत्ते काटने के 37 लाख केस, रेबीज से 54 माैत

    30-Jul-2025
Total Views |
 
 

dog 
सुप्रीम काेर्ट ने आवारा कुत्ताें के हमलाें के कारण रेबीज से हाेने वाली माैताें की घटनाओं पर साेमवार काे खुद नाेटिस लिया. काेर्ट ने इसे बेहद चिंताजनक और डराने वाला बताया.पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने 22 जुलाई काे लाेकसभा में बताया था कि 2024 में 37 लाख से ज्यादा डाॅग बाइट्स के मामले आए. इसके अलावा 54 लाेगाें की माैत रेबीज से हुईं. रिपाेर्ट दिल्ली में छह साल की बच्ची छवि शर्मा की माैत से जुड़ी हुई है.उसे 30 जून काे एक कुत्ते ने काट लिया था. इलाज के बावजूद 26 जुलाई काे उसकी माैत हाे गई. इस संबंध में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा कि रिपाेर्ट के तथ्य बेहद परेशान करने वाले हैं. काेर्ट ने कहा कि हर दिन दिल्ली और आसपास इलाकाें में कुत्ताें के काटने के सैकड़ाें मामले सामने आ आए हैं.