मुंबई, 29 जुलाई (वि.प्र.)
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 8 अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट ने न्याय प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए खासकर पिंपरी-चिंचवड़ के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसके तहत् शहर में 2 कोर्ट बनेंगे. यहां जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय तथा वरिष्ठ स्तर के सिविल कोर्ट के रूप में 2 न्यायालयों की स्थापना होगी. इस महत्वपूर्ण फैसले के साथ ही इन न्यायालयों के लिए पदों हेतु मंजूरी दी गई. राज्य कैबिनेट की बैठक में 8 महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इनमें पुणे सहित राज्य के 10 जिलों में ‘उमेद मॉल’ स्थापित करने का निर्णय लिया गया. सीएम ने बैठक के बाद विवादास्पद बयान देने वाले मंत्रियों को जमकर फटकारा.
बैठक में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से उम्मेद मॉल स्थापित करने का निर्णय लिया गया. पुणे सहित राज्य के 10 जिलों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उमेद मॉल स्थापित किए जाएंगे. ‘महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान (आजीविका सुधार मिशन) के तहत् 10 जिलों में उमेद मॉल (जिला विक्रय केंद्र) स्थापित किए जाएंगे. इस मॉल के जरिए महिला बचत गुटों (स्वयं सहायता समूहों) द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स (उत्पादों) को उचित बाजार उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.
माणिकराव कोकाटे की मौजूदगी चर्चा का विषय
विवादास्पद मंत्री माणिकराव कोकाटे की कैबिनेट बैठक में मौजूदगी बाहर चर्चा का विषय बन गई थी. विपक्षी दल ने माणिकराव कोकाटे से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की थी. इसलिए, उम्मीद थी कि वह आज ही इस्तीफा दे देंगे. बैठक से पहले, उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से हॉल में चर्चा करवाई. इस बार दोनों के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि, इसके बाद कोकाटे सीधे कैबिनेट बैठक में चले गए. कोकाटे ने मीडिया द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.