मुंबई, 29 जुलाई (वि.प्र.)
पश्चिम रेलवे द्वारा 26 जुलाई, 2025 को बांद्रा स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बांद्रा स्टेशन की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक पहचान का सम्मान करना था. इस भव्य समारोह की शुरुआत पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक प्रदीप कुमार, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह और डाक सेवा निदेशक श्रीमती कैया अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एक विशेष स्मारक कवर के अनावरण के साथ हुई, जो स्टेशन की ऐतिहासिक विरासत के प्रति एक सम्मान था.
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसमें मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य और ऊर्जावान कराओके प्रस्तुतियां शामिल थीं. आर्ट एंड क्राफ्ट और व्लॉग मेकिंग प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह इस दिन का मुख्य आकर्षण रहे, जहां प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को उनके कलात्मक कौशल के लिए सम्मानित किया गया. इस महोत्सव ने विरासत के उत्सव को सामुदायिक भागीदारी के साथ मिश्रित किया, जिससे पुरानी यादों, रचनात्मकता और सौहार्द्र से भरी स्थायी यादें बनीं. जून 2025 में शुरू हुआ यह महोत्सव सैकड़ों हीलियम गुब्बारों के आकाश में उड़ान भरने के साथ संपन्न हुआ.