पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा है कि जिस गांव से शक्ति पीठ हाईवे गुजरता है, उस गांव की ग्राम सभा में 15 अगस्त काे प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि शक्ति पीठ हाईवे काे रद्द किया जाए और हमारे गांव की एक इंच भी ज़मीन नहीं दी जाएगी.राजू शेट्टी ने आगे कहा कि हम इस हाईवे का तब तक विराेध करेंगे जब तक किसानाें के खून में खून की आखिरी बूंद है.हमने बड़ी मुश्किल से यहां बाग़ लगाए हैं, इसलिए कराेड़ाें रुपये भी दे दें, ताे भी हम अपनी ज़मीन नहीं देंगे. राजू शेट्टी ने कहा कि सांगली ज़िले से अंजनी, मनेराजुरी, सावडी, माधवनगर, पद्माले और करनाला इलाकाें से गुज़रने वाले शक्ति पीठ हाईवे की आज शुरू हुई माेजणी बंद कर दी गई है. हमने तय किया है कि किसान इस माेजणी काे नहीं हाेने देंगे.राजू शेट्टी ने कहा कि सांगली के इस पूरे इलाके पर नज़र डालें ताे तासगांव तालुका का यह इलाका अंगूर क्षेत्र है. इसमें एक से बढ़कर एक अंगूर निर्यातक हैं.