राजस्थान में कृपाणधारीसिख को परीक्षा देने से रोका

    31-Jul-2025
Total Views |
 
raj
 
मुंबई, 30 जुलाई (आ. प्र.)
 
राष्ट्रीय स्तर पर सिखों की प्रतिनिधि संस्था युनाइटेड सिंह सभा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमुख राम सिंह राठौर ने राजस्थान में सिविल जज की भर्ती परीक्षा देने गई अमृतधारी बीबी गुरप्रीत कौर को ककार धारण किए होने के कारण परीक्षा में न बैठने देने के मामले की कड़ी निंदा की है. यहां एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि अमृतधारी होने के कारण बीबी गुरप्रीत कौर जयपुर में हाईकोर्ट (जोधपुर) की सिविल जज की भर्ती की परीक्षा देने गई थीं लेकिन परीक्षा केंद्र ने उनके सिख ककार (कृपाण व कड़ा) धारण होने के कारण परीक्षा केन्द्र में दाखिल होने नहीं दिया गया.
 
फाउंडेशन प्रमुख राठौर ने इस घटना को सिख समाज के लिए बेहद अफसोसजनक करार देते हुए कहा कि यह न सिर्फ संविधान और अदालती आदेश की अवहेलना है बल्कि सिखों के विरुद्ध नफरत और भेदभाव पैदा किया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि सारा संसार इस बात से अच्छी तरह अवगत है कि देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानियां सिखों ने दी और आजादी के बाद भी देश की तरक्की के लिए प्रत्येक क्षेत्र में सिखों ने सबसे बड़ा योगदान दिया. ऐसे वाकये विदेशी धरती पर हो तो संघर्ष किया जाए लेकिन जब ऐसे वाकये अपने ही देश में हों तो बेहद अफसोसजनक है.
 
आजादी के संघर्ष दौरान और बाद में कभी किसी ने सिख ककारों पर सवाल नहीं उठाए पर हैरानी की बात है कि अब अमृतधारी विद्यार्थियों को परीक्षा या अन्य कई स्थानों पर दाखिला देने से रोकने के समाचार अक्सर सुनाई देने लगे ह्‌ैं‍. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे निर्णायक कदम उठाने चाहिए जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों.