अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही है. उन्हाेंने 24 घंटे में दूसरी बार भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. उन्हाेंने बुधवार काे साेशल मीडिया पर लिखा कि भारत, अमेरिका का दाेस्त है, लेकिन पिछले कुछ सालाें में हमने उनके साथ कम व्यापार किया है. क्याेंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं.ट्रम्प ने कहा- भारत की कई नीतियां ऐसी हैं जाे अमेरिकी कंपनियाें काे व्यापार करने में मुश्किलें पैदा करती हैं. उन्हाेंने कहा कि भारत आज भी अपने ज्यादातर हथियार रूस से खरीदता है.इतना ही नहीं, चीन के साथ मिलकर भारत, रूस से बड़ी मात्रा में तेल और गैस भी खरीदता है, जबकि पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा राेके.इन सब वजहाें से अब अमेरिका ने फैसला किया है कि भारत से आने वाले सामानाें पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाएगा.
इसके अलावा पेनल्टी भी लगाई जाएगी. दाेनाें देशाें के बीच सबकुछ सही नहीं है. डाेनाल्ड ट्रम्प ने 17 जुलाई काे कहा था कि जल्द ही अमेरिकी उत्पादाें काे भारत के बाजाराें में पहुंच मिलने वाली है. इंडाेनेशिया फाॅर्मूले के तरह अमेरिकी उत्पादाें पर भारत में भी जीराे टैरिफ लगेगा. ट्रम्प ने कहा थाहमने कई देशाें के साथ समझाैते किए हैं.हमारा एक और समझाैता हाेने वाला है, शायद भारत के साथ. हम बातचीत कर रहे हैं. जब मैं लेटर भेजूंगा ताे वाे समझाैता हाे जाएगा.ट्रम्प ने 15 जुलाई काे इंडाेनेशिया पर 19% टैरिफ लगाया था. 1 अगस्त से इंडाेनेशिया से अमेरिका जाने वाले सामानाें पर 19% टैरिफ लगेगा. वहीं, अमेरिकी सामानाें पर इंडाेनेशिया में काेई टैरिफ नहीं लगेगा. बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट काे लेकर छठे राउंड की चर्चा के लिए अमेरिकी अधिकारी 25 अगस्त काे भारत आएंगे.