बीमारियाें में इम्युनिटी काे मजबूत करता है भृंगराज

    04-Jul-2025
Total Views |
 
 
 

Health 
अधिकतर लाेग बालाें काे स्वस्थ रखने के लिए भृंगराज तेल, शैंपू और हेयर मास्क का प्रयाेग करते है. लेकिन ्नया आपकाे पता है कि यह सिर्फ आपके बालाें के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हाेता है. भृंगराज में फ्लेवाेनाॅयड, वीडियाेलै्नटाॅन और एल्कलाॅइड जैसे रसायन के साथ ही एंटीमाइक्राेबियल गुण भी हाेते है. जाे बीमारियाें से सुरक्षा करते है. भृंगराज पाउडर का नियमित रूप से सेवन करने से इम्युनिटी काे बढ़ाने में मदद मिलती है. बेड काेलेस्ट्राॅल काे कम करने में भृंगराज बहुत प्रभावी है. इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण हाेते हैंं, जाे सूजन काे दूर करने में मदद करते है. भृंगराज पाउडर आंत में सूजन दूर करने के साथ ब्लाेटिंग से राहत प्रधान करता है. इसके सेवन से पेट दर्द और कई अन्य समस्याएं भी दूर रहती हैं. भृंगराज पाउडर में माैजूद फ्लेवाेनायड्स और वीडियाेलैपटाेन जैसे रसायन लिवर काे स्वस्थ रखने, हेपेटाइटिस जैसे राेगाें के जाेखिम काे कम करने और इसके उपचार में सहायता करते है. भृंगराज में माैजूद औषधीय गुण आंखाें की समस्या बनने वाले हानिकारक कणाें और फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं.