मीरा राेड के शांति पार्क इलाके में जाेधपुर स्वीट्स और नमकीन की दुकान के मालिक की मनसे कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियाे भी वायरल हुआ. इस घटना का कड़ा विराेध करते हुए मीरा भायंदर के व्यापारियाें ने गुरुवार काे स्वतःस्फूर्त तरीके से अपनी दुकानें बंद कर अपना गुस्सा जाहिर किया. इस पिटाई केबाद व्यापारियाें ने एक मार्च भी निकाला.व्यापारियाें काे डर है कि यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य में किसी भी व्यापारी के साथ हाे सकती है. इस पृष्ठभूमि में व्यापारियाें ने शहर की सभी दुकानें बंद रखी थीं. हम मराठी भाषा के साथ-साथ महाराष्ट्र का भी सम्मान करते हैं. लेकिन किसी के साथ मारपीट नहीं हाेनी चाहिए.
व्यापारियाें ने कहा है कि किसी काे भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने ठाणे में एक गुजराती दुकानदार की पिटाई कर दी थी. दुकानदार ने उनसे पूछा था कि उन्हें मराठी ही क्याें बाेलनी पड़ती है. जवाब में कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह महाराष्ट्र है, इसलिए यहां मराठी ही बाेलनी पड़ती है.इस घटना का एक वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे गया है. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार काे काशीमीरा थाने में 7 मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, मनसे ने आराेप लगाया है कि मार्च का नेतृत्व व्यापारी नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी कर रही है. इस संबंध में मनसे नेता संदीप देशपांडे और अविनाश जाधव ने भाजपा के खिलाफ आंदाेलन की चेतावनी दी है.