माइक्राेसाॅफ्ट 9 हजार कर्मियाें काे निकालेगी !

    04-Jul-2025
Total Views |
 
 

Micro 
अमेरिकी टेक कंपनी माइक्राेसाॅफ्ट 9 हजार से अधिक कर्मचारियाें की छंटनी करेगी. इस कंपनी के पास जून 2024 तक दुनियाभर के लगभग 228,000 कर्मचारी थे.माइक्राेसाॅफ्ट की ओर से बताया गया कि कंपनी 2023 के बाद से नाैकरी में कटाैती के सबसे बड़े दाैर में अपने कर्मचारियाें में से 4% या लगभग 9,100 की छंटनी कर रही है. यह इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ले-ऑफ हाेगा. 2 महीने पहले कंपनी ने करीब 6 हजार कर्मचारियाें काे नाैकरी से निकाला था.एक रिपाेर्ट के मुताबिक इस छंटनी से कंपनी के 4% कर्मचारी प्रभावित हाेंगे.
 
कंपनी का कहना है कि हम ऑर्गेनाइजेशन में लगातार ऐसे बदलाव कर रहे हैं, जिससे बदलते बाजार में सफल हाे सकें. कंपनी 2023 में भी 10 हजार कर्मचारियाें काे नाैकरी से निकाल चुकी है.माइक्राेसाॅफ्ट में 2 लाख से ज्यादा कर्मी माइक्राेसाॅफ्ट के पास जून 2024 तक 2,28,000 कर्मचारी थे, लेकिन कंपनी पिछले दाे सालाें में हजाराें लाेगाें काे नाैकरी से निकल चुकी है. इस बार का ले ऑफ साल कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनियाें में से एक है.बीते 1 साल में 7% चढ़ा माइक्राेसाॅफ्ट का शेयर बीते 1 साल में माइक्राेसाॅफ्ट के शेयर में 7% की तेजी देखने काे मिली है. वहीं इस साल इसमें अब में 17% की तेजी रही है.