त्वचा निखारकर, बाॅडी रिलै्नस करता है चाॅकलेट स्पा

    04-Jul-2025
Total Views |
 

Spa 
 
चाॅकलेट खाइए और चाॅकलेट लगाइए. शाेध कहते हैं कि चाॅकलेट में मिलने वाले तत्व दाेनाें तरीकाें से हमारे मूड काे अच्छा करते हैं. कुछ साल पहले टीवी में ऐ एड आया था- मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता.. यदि आप भी उम्र काे मात देने वाली त्वचा चाहते हैं, ताे चाॅकलेट स्पा ट्रीटमेंट लीजिए. इससे आपकी प्राकृतिक सुंदरता में इजाफा हाेगा. इस ट्रीटमेंट के कई प्रकार हैं और उपयाेग के भी अलग-अलग तरीके हैं. जैसे- चाॅकलेट स्क्रब की बाॅडी ए्नसफ्लाेएटिंग टे्निनक र्नत-संचार बढ़ाकर स्किन में चमक लाती है. चाॅकलेट बाॅडी रैप (लेप) र्नत संचार बढ़ाने और शरीर से विषैले तत्त्वाें काे निकालने का काम करता है. स्पा ए्नसपर्ट शीनू थवाइल बताती हैं कि ये बहुत पाॅपुलर तकनीकें हैं.महीने में एक बार चाॅकलेट स्पा ट्रीटमेंट लेने से त्वचा में लंबे समय तक के लिए चमक आ जाती है.
 
वे आगे बताती हैं कि चाॅकलेट मास्क या रैप शरीर से सिराेटानिन काे निकालने में सहायता करता है. इससे मूड बेहतर हाेता है और आप रिलै्नस व खुश अनुभव करते हैं.प्रयाेग के अलग तरीके : स्पा ए्नसपर्ट लविना गिडवानी झा बताती हैं, ‘शादी के सीजन में हमारे पास बड़ी संख्या में युगल स्पा ट्रीटमेंट के लिए आ रहे हैं. अनेक लाेगाें की फरमाइश चाॅकलेट स्पा ट्रीटमेंट की है. दरअसल, स्क्रब, मास्क, इनवेलपमेंट या रैप, मसाज क्रीम और नारियल जैसी कुछ चीजें बाॅडी में चमक लाती हैं, उसे खूबसूरत बनाती हैं.
 
चाॅकलेट इन्वेलपमेंट : शरीर की मृत काेशिकाओं काे हटाने नारियल की छाल से परत उतारी जाती है. इसके बाद कंसंट्रेटेड सेल्युलाइट एंपाउल से स्किन का मसाज किया जाता है. इसकी परत उतारने जेल का उपयाेग करते हैं.उसके बाद फिर चाॅकलेट मसाज क्रीम लगाई जाती है. इसमें एंटी-सेल्युलाइट और एंटीऑ्नसीडेंट इफे्नट हाेता है. 10-15 मिनट इसका मसाज करने के बाद अंत में चाॅकलेट मड मास्क लगाया जाता है.
 
लाभ : यह शरीर से विषा्नत तत्त्वाें काे निकालने में मदद करता है और अतिर्नित चर्बी काे हटाता है.
 
ऐसे बनाएं स्क्रब : स्क्रब बनाने के लिए एक-तिहाई कप नारियल पाउडर, एक चाैथाई कप शहद, दाे चम्मच हैवी क्रीम और तीन चम्मच जई पाउडर लीजिए और इन सबकाे अच्छी तरह मिलाइए. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर मसाज कीजिए. 20 मिनट इस पेस्ट काे चेहरे पर लगाने के बाद उसे गर्म पानी से धाे लें. इस मसाज से आपकी त्वचा की मृत काेशिकाएं निकल जाएंगी और वह काफी जवां-जवां दिखने लगेगी.नेचुरल चमक के लिए मास्क नारियल के पाउडर काे केले के साथ म्निस कीजिए. इसके बाद उसमें थाेड़ा दही मिलाकर क्रीम के जैसा पेस्ट तैयार कीजिए.इस पेस्ट काे 15-20 मिनट तक लगाकर रखिए और उसके बाद धाे लीजिए.
 
लाभ : शानदार लुक मिलता है.बाॅडी पाॅलिश से बने स्किल जवां नारियल पाउडर और नमक काे एक बाउल में रखकर उसमें ऑलिव आइल मिलाएं. इससे बाॅडी मसाज कीजिए.
 
लाभ : स्किन में ताजगी आती है.