देश में अवैध रूप से कराेड़ाें का चीनी साेना आ रहा !

    04-Jul-2025
Total Views |
 
 

gold 
 
चीनी चीजाें पर अपेक्षा के अनुरूप अंकुश नहीं लग पाया है और अब ताे कराेड़ाें का साेना अवैध रूप से लाकर खपाया जा रहा है. कमीशन के लिए तस्कराें ने पुराना तरीका छाेड़कर नया तरीका अपनाया है. साेने की तस्करी के तिलिस्म का यह राज आंख में धूल झाेंकने वाला है. तस्करी हाे रही है. बस तरीका बदला है. इसमें कई अधिकारियाें की पाै-बारह हाेने की आशंका है.शातिर तस्कर नेपाल के रास्ते लग्जरी बसाें के जरिए साेना मंगाकर तस्कर यह गाेरखधंधा चला रहे हैं, जिससे देश के राजस्व काे कराेड़ाें के घाटे के रूप में चपत लग रही है. महाराष्ट्र, यूपी, बिहार व दिल्ली सहित पूरे देश में इन लाेगाें ने अड्डे बना रखे हैं. ये लाेग कम कीमत पर दुकानाें में गाेल्ड की सप्लाई करते हैं. हर महीने लगभग 25 कराेड़ की कमाई कर रहे हैं. ये स्मगलर एक किलाे साेने पर 14.48 लाख कचीन का साेना 99% शुद्ध हाेने के कारण लाेग इसे आसानी से खरीद लेते हैं.
 
इस गाेरखधंधे में बाॅर्डर पर अधिकारियाें की भी मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षा एजेंसियाें के अनुसार बिहार में डीआरआई की ताबड़ताेड़ कार्रवाई के बाद ट्रेनाें से हाे रही तस्करी रुकी ताे तस्कराें ने अब उत्तर प्रदेश से लगती सीमा का रुख किया है और अवैध बसाें व ट्रैवलर काे माध्यम बनाया है. उत्तर प्रदेश से सटे नेपाल बाॅर्डर से हाे रही साेने की तस्करी कर ज्यादातर साेना लखनऊ के साथ ही गाेरखपुर, वाराणसी में खपाया जा रहा है. जून में बरामद 20 कराेड़ के अवैध साेने की खेप की कड़ीमुंबई, आगरा और पंजाब तक भी जुड़ी है. यहां की मंडी भी चीन के साेने से चमक रही है. इस पूरे खेल में टैक्स के रूप में सरकार काे बड़ी चपत लगाई जा रही है, लेकिन यहां कार्रवाई के नाम पर बस माैन है.
 
चाैंकाने वाले तीन मामले सामने आये केस एक : मथुरा निवासी प्रमाेद से एक किलाे साेने की छड़ें बरामद हुई थीं, जिन्हें वह सिद्धार्थनगर से लेकर जा रहा था. यह साेना नेपाल से सिद्धार्थनगर पहुंचा था.
 
केस दाे : इसी वर्ष वाराणसी निवासी संजय से बड़ी मात्रा में साेना बरामद हुआ, जिसे वह बहराइच के रुपईडीहा से लेकर जा रहा था.
 
केस तीन : पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर निवासी 30 वर्षीय लालू महीश काे डीआरआई ने साेने के साथ बीते वर्ष गिरफ्तार किया था. यह साेना उसे लखनऊ के सराय माली खां चाैक पर देना था.