मुकेशमुनिजी म.सा. आदि ठाणा का पहली बार राज्य में चातुर्मास

बिबवेवाड़ी श्रीसंघ की पावनधरा पर 5 जुलाई को मंगल प्रवेश होगा

    04-Jul-2025
Total Views |
 
bfbfbn
 
बिबवेवाड़ी, 3 जुलाई (आ. प्र.)

पूज्य दादा गुरूदेव मरूधर केसरी मिश्रीमलजी म. सा., लोकमान्य संत, शेरे राजस्थान, वरिष्ठ प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्रीरूपचंदजी म. सा. के शिष्य, मरूधरा भूषण, शासन गौरव, प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्री सुकन मुनिजी म. सा. के आज्ञानुवर्ती युवा तपस्वी श्री मुकेश मुनिजी म. सा. आदि ठाणा 5 पहली बार महाराष्ट्र में चातुर्मास करने जा रहे है. पुणे में श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, बिबवेवाड़ी के तत्वावधान में चातुर्मास होने जा रहा है. प. पू. मुकेशमुनिजी म. सा., सेवारत्न हरीशमुनिजी म. सा., युवा रत्न नानेश मुनिजी म. सा., प्रज्ञारत्न हितेशमुनिजी म. सा., प्रार्थनार्थी सचिन मुनिजी म. सा. आदि ठाणा का पुणे में प्रवेश हो चुका है ओर विभिन्न क्षेत्रों में विचरण करते हुए धर्म प्रभावना कर लोगों को चातुर्मास में अधिकाधिक तप, त्याग, साधना व स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी जा रही है. बिबवेवाड़ी के तत्वावधान में श्रीमान रसिकलाल एम. धारीवाल स्थानक भवन में चातुर्मासिक मंगलप्रवेश शनिवार (5 जुलाई) को सुबह 7.30 बजे होगा. चातुर्मास में प्रत्येक गुरूवार को श्री गुरू गौतम एकासन अनुष्ठान होगा. चातुर्मास में 3 अगस्त रविवार को पूज्य दादा गुरूदेव मरूधर केसरी मिश्रीमलजी म. सा. की 135वीं एवं लोकमान्य संत, शेरे राजस्थान, वरिष्ठ प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्रीरूपचंदजी म. सा. की 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में जन्म जयंति समारोह गुणानुवाद करते हुए मनाया जाएगा. गुरूद्वय जयंती समारोह एक से 9 अगस्त तक होंगे लेकिन मुख्य समारोह 3 अगस्त को होगा. प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.30 से 4 बजे तक बच्चों के लिए धार्मिक शिविर का आयोजन होगा.