दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन-2 की नीलामी से पहले पुरानी दिल्ली 6 ने ऋषभ पंत काे रिटेन किया

    04-Jul-2025
Total Views |

pant 
 
 
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के 2024 संस्करण के सेमीफाइनलिस्ट पुरानी दिल्ली 6 ने आधिकारिक ताैर पर स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत काे आगामी सीजन के लिए रिटेन करने की घाेषणा की है. पंत काे मार्की खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया गया है. पुरानी दिल्ली 6 ने डीपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया, पूरे लीग चरण में ठाेस प्रदर्शन किया. हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियाें में उनका सफर छाेटा हाे गया, क्याेंकि सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. पंत के टीम में बने रहने से उम्मीद है कि टीम 2025 सीजन में और अधिक प्रतिस्पर्धी इकाई बनाएगी. पंत के बारे में बात करते हुए पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, ऋषभ पंत न केवल विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं, बल्कि पुरानी दिल्ली 6 की धड़कन भी हैं.उनका नेतृत्व, अनुभव और प्रतिभा हमें बढ़त दिलाती है. हम उनके इर्द-गिर्द एक मजबूत टीम बना रहे हैं और हमें इस साल जीत का पूरा भराेसा है.