भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित

    04-Jul-2025
Total Views |
 

rain 
 
भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा अस्थाई रूप से राेक दिया गया है. माैसम खराब के कारण सरकार ने फैसला लिया है. वहीं दूसरी ओर अजमेर दरगाह के बरामदे की छत गिर गई हालांकि इसमें काेई चाेटिल नहीं हुआ. हिमाचल के मंडी में भारी बारिश-भुस्खलन से अब तक 13 लाेगाें की माैत हाे गई. वहीं गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश से घराें में पानी घुस जाने से लाेग खासे परेशान हुए. वाराणसी में हाईवे का 20 फीट हिस्सा नीचे धंस जाने से आवागमन बाधित हुई. वहीं दूसरी ओर रूद्र प्रयाग में कुदरत का दिखा राैद्र रूप देखने काे मिला. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं.
 
गांवाें काे जाेड़ने वाली कई सड़कें कट गई हैं. केदारनाथ के पास से निकलने वाली मंदाकिनी और बद्रीनाथ के पीछे से आने वाली अलकनंदा का वेग कुछ ऐसा है कि लाेगाें की कंपकंपी छूट रही है. रुद्रप्रयाग में दाेनाें नदियाें के संगम पर उफनती हुई आगे बढ़ रही है. संगम पर 12 फीट की शिव मूर्ति का अद्भुत नजारा दिख रहा है. ऐसे लग रहा है मानाें अलकनंदा शिव की जटाओं काे छू रही हाे. उससे निकल रही हाे. घाट पर नारद शिला भी पूरी तरह से पानी में समाई हुई है. उत्तराखंड में तेज बारिश काे देखते हुए चारधाम यात्रा काे अस्थाई रूप से राेक दिया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हाेगा.