सागर मुनोत बने आनंद पार्क सोसायटी के अध्यक्ष

    04-Jul-2025
Total Views |
gfnhg
शंकरशेठ रोड स्थित आनंद पार्क सोसयटी के सागर पन्नालाल मुनोत अध्यक्ष चुने गये हैं. इस सोसायटी में लगभग 321 सदस्य हैं. उन्होंने सोसायटी के निवर्तमान/पूर्व अध्यक्ष अजय मांडोत से पद स्वीकार किया. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने सोसायटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा वेिशास व्यक्त किया कि सभी ने उन पर जो वेिशास दिखाया है, उस पर वह अवश्य खरा उतरेंगे.