11 खिलाड़ियाें काे लाइफटाइम अवार्ड प्रदान

    04-Jul-2025
Total Views |
 
 

sports 
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य काेच रवि शास्त्री उन 11 खिलाड़ियाें में शामिल हैं, जिन्हें बुधवार काे बाॅम्बे जिमखाना में स्पाेर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसाेसिएशन ऑफ मुंबई (एसजेएएम) द्वारा लाइफ-टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.अन्य पुरस्कार विजेताओं में पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर शुभांगी कुलकर्णी, विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल फरेरा, नीरज बजाज (टेबल टेनिस), जीएम प्रवीण ठिपसे (शतरंज), निशानेबाज अंजलि भागवत, सुमा शिरुर और दीपाली देशपांडे, हाॅकी स्टार मर्विन फर्नांडिस और जाेकिम कार्वाल्हाे और पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन संजय शर्मा शामिल थे. हालांकि शास्त्री समाराेह में माैजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मां लक्ष्मी ने उनके खेल के दिनाें की कुछ यादें साझा कीं.शास्त्री ने 1984-85 के सत्र में बड़ाैदा के खिलाफ रणजी मैच के दाैरान तिलक राज के एक ओवर में छह छक्के लगाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी साेबर्स की उपलब्धि की बराबरी की थी.
 
इंग्लैंड में कमेंट्री की वजह से अनुपस्थित रवि शास्त्री की जगह पुरस्कार स्वीकारने के बाद उनकी मां ने उन पलाें काे याद करते हुए कहा -रवि ने हमें कई अनमाेल यादें दी हैं,लेकिन मैं कहूंगी कि सबसे खास वह है जब उन्हाेंने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. मैं इस तथ्य से अनजान थी कि वह वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा कर रहे थे. उन्हाेंने कहा-मुझे मेरे भेलपुरी वाले ने बताया और बाद में मैंने यह खबर शाम 7.30 बजे समाचार में सुनी.कार्यक्रम में माॅस्काे ओलिम्पिक में गाेल्ड मैडल जीतनेवाली टीम के सदस्य रहे मर्विन ने वर्तमान भारतीय हाॅकी परिदृश्य पर इतना ही कहा कि हम ग्लाेबल प्रगति की रफ्तार की बराबरी नहीं कर पा रहे हैं वरना ताे टैलेंट की काेई कमी नहीं है.एसजेएएम के अध्यक्ष जी. विश्वनाथ और जनरल सेक्रेटरी क्लेटन मुरजेलाे ने सभी विजेताओं और मेजबान बाॅम्बे जिमखाना के प्रेजिडेंट संजीव सरन मेहरा का आभार माना.