लाेटस टेंपल, दिल्ली

    04-Jul-2025
Total Views |
 

temple 
 
दिल्ली के नेहरू प्लेस में स्थित लाेटस टेंपल एक बहाई उपासना मंदिर है, जहां न काेई मूर्ति है और न ही पूजा की जाती है. कमल के समान बनी इस मंदिर की आकृति के कारण, इसे लाेटस टेंपल कहा जाता है. इसका निर्माण सन् 1986 में किया गया था. मंदिर काे पर्शियन आर्किटे्नट फरीबर्ज सहबा द्वारा तैयार किया गया था.