हिमाचल में बाढ़-बारिश के कहर से अब तक 70 लाेगाें की माैत !

    05-Jul-2025
Total Views |
 

HP 
 
बारिश-बाढ़ और भूस्खलन के कहर से अब तक 70 लाेगाें की माैत हाे गई. 37 से ज्यादा लाेग लापता हैं. इस माैसम में करीब 500 कराेड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ मार्ग बंद कर दिया गया है.प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. माैसम विभाग ने पूरे देश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बालासाेर में 35 से ज्यादा गांव डूब चुके हैं. कई गांव इलाकाें से कट गए हैं. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार हिमाचल अकेले गुरुवार देर रात तक राज्य में 6 लाेगाें की माैत दर्ज की गई. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण अलकनंदा उफान पर है. इसके किनारे बने घर डूब गए हैं. वहीं, केदारनाथ यात्रा के पड़ाव गाैरीकुंड में लैंडस्लाइड के बाद रूट ब्लाॅक हाे गया है.
 
बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हाे गया था, उसे अब खाेल दिया गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियाें का जलस्तर तेजी से बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है.यहां की गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसकाे लेकर प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्राॅन्ग सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से कई जिलाें में बाढ़ जैसे हालात हैं. ओडिशा में भी बारिश का स्ट्राॅन्ग सिस्टम एक्टिव है. बालासाेर जिले में बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं. यहां सुबर्णरेखा नदी में आई बाढ़ के कारण 35 गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं और बाकी इलाकाें से कटे हुए हैं.