राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार काे भी फसल बीमा व किसानाें के मुद्दाें पर विपक्ष ने सरकार पर प्रहार किये. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सियासी बयान दिये जाने, पाकिस्तानी टीम काे भारत में खेलने की अनुमति देने जैसे मुद्दे छाये रहे. विधान भवन परिसर में प्रहार के कार्यकर्ताओं ने कसान कर्जमाफी काे लेकर जबर्दस्त आंदाेलन कर जमकर नारेबाजी की. परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल (एमएसआरटीसी) के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने बताया कि अब विद्यार्थियाें काे स्कूलाें में ही बस पास मिलने लगा है.कांग्रेस विधायक नाना पटाेले ने कहा कि इस साल कम बारिश के कारण संतरे की फसल काे बड़ा खतरा हाे गया है.
पानी की कमी के कारण फसल सूख गई है और फाइटाेफ्थाेरा राेग का प्रकाेप तेजी से बढ़ा है. नतीजतन, राज्य में संतरा किसानाें काे भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार किसानाें की क्या मदद करेगी? साथ ही, भविष्य में ऐसी बीमारियाें की पुनरावृत्ति न हाे, इसके लिए सरकार क्या दीर्घकालिक याेजना बनाएगी? उन्हाेंने संतरा किसानाें के हित में इस मामले में ठाेस निर्णय लेने की मांग की.शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने पाकिस्तानी हाॅकी टीम काे भारत में खेलने की अनुमति देने के लिए केंद्र की आलाेचना की है.उन्हाेंने कहा, पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं.उस हमले के घाव अभी तक भरे नहीं हैं, लेकिन उसके बाद भी केंद्र ने इस साल भारत में हाेने वाले हाॅकी एशिया कप में पाकिस्तान काे खेलने की अनुमति दी है.
यह शर्मनाक है.