पंजाब में रिटायर्ड डीएसपी द्वारा बेटे की हत्या

    05-Jul-2025
Total Views |
 
 

PJ 
 
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार काे थाने के बाहर सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी ने पहली पत्नी, बेटे और पुत्रवधू काे गाेलियां मार दीं. सिर में गाेली लगने से बेटे की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि पत्नी और पुत्रवधू की हालत गंभीर है. पत्नी आईसीयू में भर्ती है. उसे गले में गाेली लगी.पुलिस ने आराेपी काे पकड़ लिया है.रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह राजासांसी का रहने वाला है. उसने करीब 45 साल पहले दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी जागीर काैर के साथ प्राॅपर्टी काे लेकर विवाद चल रहा है. जागीर का एक बेटा और बेटी हैं. जबकि दूसरी पत्नी के 2 बेटे हैं. जागीर की बेटी का आराेप है कि दूसरी पत्नी के बेटाें ने मां के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत पुलिस काे दी थी. पुलिस ने दाेनाें पक्षाें काे थाने बुलाया था. जागीर काैर की बेटी पलविंदर काैर ने बताया कि उसकी उम्र 45 साल है. वह जब 6 महीने की थी ताे पिता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था.