पुणे, 4 जुलाई (आ.प्र.)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति की राह पर अग्रसर है और 2047 तक जब देश अपनी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण करेगा भारत निश्चित रूप से वेिश का नंबर एक देश बनकर उभरेगा. यह वेिशास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुणे के कोंढवा क्षेत्र में 4 जुलाई को जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेन्शन सेंटर के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किया. यह भव्य और दिव्य आयोजन श्री पूना गुजराती बंधु समाज द्वारा आयोजित किया गया था, जहां शाह ने देश की विकास यात्रा, मोदी सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में भारत ने वैेिशक स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है. नक्सलवाद और आतंकवाद जैसे भीषण संकटों को मोदी सरकार ने चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की दिशा में कार्य किया है. पहले जहां भारत समस्याओं का केंद्र समझा जाता था, आज वहीं भारत समाधान का प्रतीक बन चुका है. कोंढवा बुद्रुक में आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार आदि उपस्थित थे.