आसाराम की जमानत एक महीने और बढ़ाई

    05-Jul-2025
Total Views |
 
 

asaram 
 
गुजरात हाईकाेर्ट ने गुरुवार काे दुष्कर्म के एक मामले में 86 साल के आसाराम की जमानत एक और महीने के लिए बढ़ा दी है. वे दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा जाेधपुर जेल में काट रहे हैं. हालांकि, सुप्रीम काेर्ट ने उन्हें 31 मार्च तक मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत दी थी. निर्देश दिया था कि आगे की राहत के लिए गुजरात हाईकाेर्ट में याचिका लगा सकता है. इसके बाद से उनकी जमानत दाे बार बढ़ चुकी है. तब से वे बाहर हैं. उनकी जमानत 7 जुलाई काे खत्म हाे रही थी. इसके पहले वे गुजरात हाईकाेर्ट पहुंच गए, जहां उनकी जमानत फिर से 7 अगस्त तक बढ़ा दी है. काेर्ट ने यह भी कहा कि यह आसाराम की जमानत का आखिरी एक्स्टेंशन हाेगा. जाेधपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आसाराम के खिलाफ 15 अगस्त 2013 काे केस दर्ज किया गया था. उन्हें 31 अगस्त काे इंदाैर से गिरफ्तार किया गया था.इसके बाद से ही वे जाेधपुर की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.करीब 11 साल जेल में रहने के बाद 7 जनवरी, 2025 क उन्हें सुप्रीम काेर्ट से पहली बार जमानत दी गई थी. इसके बाद से ही आसाराम जमानत पर हैं.