आजादी के 100 साल पूरे हाेने तक देश नंबर वन बनेगा

    05-Jul-2025
Total Views |
 
 

cm 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से प्रगति की राह पर अग्रसर है और 2047 तक जब देश अपनी आज़ादी के 100 वर्ष पूर्ण करेगा भारत निश्चित रूप से विश्व का नंबर एक देश बनकर उभरेगा. यह विश्वास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुणे के काेंढवा क्षेत्र में 4 जुलाई काे जयराज स्पाेर्ट्स एंड कन्वेन्शसेंटर के उद्घाटन समाराेह में व्यक्त किया.यह भव्य और दिव्य आयाेजन श्री पूना गुजराती बंधु समाज द्वारा आयाेजित किया गया था, जहां शाह ने देश की विकास यात्रा, माेदी सरकार की उपलब्धियाें और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डाला.उन्हाेंने कहा कि बीते 10 वर्षाें में भारत ने वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है. नक्सलवाद और आतंकवाद जैसे भीषण संकटाें काे माेदी सरकार ने चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की दिशा में कार्य किया है. पहले जहां भारत समस्याओं का केंद्र समझा जाता था, आज वहीं भारत समाधान का प्रतीक बन चुका है.
 
काेंढवा बुद्रुक में आयाेजित इस कार्यक्रम के माैके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में उ्नत के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर माेहाेल, महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, शहरी विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, श्री पूना गुजराती बंधु समाज के अध्यक्ष नितिन देसाई, जयराज स्पाेर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के कार्यकारी निदेशक राजेश शाह, नैनेश नंदू, जयन्त शाह, राजेंद्र शाह, वल्लभ पटेल, और सुजय शाह सहित अन्य गणमान्य लाेग मंच पर उपस्थित थे.अमित शाह ने कहा कि पिछले 11 वर्षाें में नरेंद्र माेदी के नेतृत्व में नक्सलवाद और आतंकवाद काे चरणबद्ध तरीके से खत्म किया गया है. 140 कराेड़ लाेगाें के सहयाेग से 2047 के भारत की नींव रखी जा रही है.
 
एक देश - दाे झंडे काे नकार कर कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला हाे या साढ़े पांच सदी से अधिक समय से बंद रामलला काे सम्मानपूर्वक स्थापित करने का कार्य, नरेंद्र माेदी का नेतृत्व बार-बार सिद्ध हाे रहा है. भारत विश्व मानचित्र पर एक आशावादी देश के रूप में उभर रहा है. 2036 में भारत में ओलंपिक खेलाें का आयाेजन करने के प्रयास हाे रहे हैं. इसमें भारत प्रथम दस पुरस्कार जीत सके, इस दृष्टि से याेजना चल रही है. नरेंद्र माेदी सरकार ने देश में आमूलचूल परिवर्तन और बदलाव लाया है. बिजली, शाैचालय और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित समाज के जीवन में राेशनी लाने का काम नरेंद्र माेदी सरकार ने किया है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी जिस परियाेजना का उद्घाटन करते हैं, वह परियाेजना फलती-फूलती है, यह अब तक का इतिहास है. श्री पूना गुजराती बंधु समाज के जयराज स्पाेर्ट्स और कन्वेंशन सेंटर परियाेजना का भविष्य उज्ज्वल है, जिसका उद्घाटन अमित शाह ने उद्घाटन किया