उधार में दिए 5 लाख वापस मांगा ताे आराेपी ने पेट्राेल डालकर घर काे आग लगा दी. हालांकि इसमें काेई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने आराेपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. घटना 1 जुलाई की है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, विवाद 7-8 साल से चल रहा है. आराेपी ने अपने रिश्तेदार से 5 लाख रुपए उधार दिए थे.जब रिश्तेदार ने पैसा मांगा ताे उसने झगड़ा किया. इसके बाद घर के गेट पर पेट्राेल डालकर आग लगा दी. हालांकि, इस घटना में किसी काे चाेट नहीं आई है.
घर के सामने का हिस्सा और खिड़कियां जल गईं. पुलिस के मुताबिक, विवाद पीड़ित वेंकटारमणी, उनके बेटे सतीश और आराेपी सुभ्रमणि के बीच का है. सतीशने अपनी शिकायत में बताया कि आराेपी सुभ्रमणि उसका रिश्तेदार है.8 साल पहले पिता वेंकटारमणी ने सुभ्रमणि काे उसकी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए 5 लाख रुपए उधार दिए थे.कई बार मांगने के बावजूद पैसा वापस नहीं मिला. हाल ही में एक पारिवारिक शादी में यह मुद्दा फिर उठा. पार्वती और उसके पति सुभ्रमणि से बहस के बाद मामला झगड़े और धमकी तक पहुंच गया.