बांग्लादेश का दाैरा नहीं करेगी भारतीय क्रिकेट टीम ?

    05-Jul-2025
Total Views |
 

sports 
 
भारत काे इस साल सीमित ओवराें की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दाैरा करना है, लेकिन दाेनाें देशाें के बीच द्विपक्षीय मतभेदाें काे चलते इस पर संकट के बादल छा गए हैं. मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार, सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) काे इस दाैरे पर नहीं जाने की सलाह दी है. अगर ऐसा हुआ ताे भारतीय टीम का बांग्लादेश दाैरा रद्द हाे सकता है.भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार संबंधी तनाव भी चल रहा है. 17 मई काे भारत सरकार ने बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स सहित अन्य वस्तुओं के आयात पर प्रमुख मार्ग प्रतिबंधाें की घाेषणा की थी. बांग्लादेश दाैरे काे लेकर एक सूत्र ने कहा, बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति स्थिर नहीं है और कूटनीतिक गतिराेध के मद्देनजर भारत सरकार ने बीसीसीआई काे इस दाैरे पर आगे न बढ़ने की सलाह दी है.
 
हालांकि, दाैरे काे लेकर बीसीसीआई की ओर से फिलहाल काेई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.अगर भारत का बांग्लादेश दाैरा रद्द या स्थगित हाेता है ताे इससे राेहित शर्मा और विराट काेहली के प्रशंसकाें काे झटका लग सकता है. दरअसल, राेहित और काेहली अब भारत के लिए वनडे मेंही खेलेंगे क्याेंकि इन दाेनाें ने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है. इनके प्रशंसकाें काे उम्मीद है कि वह राेहित-काेहली की जाेड़ी काे बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते देखेंगे, लेकिन अगर भारत इस दाैरे पर नहीं गई ताे राेहित-काेहली के मैदान पर दिखने का इंतजार बढ़ जाएगा