उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन 24 अगस्त काे
मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा ठाणे (प.) में आयोजन
06-Jul-2025
Total Views |
मुंबई, 5 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन अगले महीने रविवार, 24 अगस्त को किया जाएगा. यह सम्मेलन रेमंड गेस्ट हाऊस जे. के. ग्राम, पोखरण रोड नं-1. ठाणे (प)-400606 में होगा. इसके साथ ही सम्मेलन में अभिभावक के साथ प्रत्याशी का आना अनिवार्य है, यह जानकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने दी. साथ ही उन्हेोंने बताया कि संस्था गत 36 वर्षों से मुंबई जैसे महानगर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का आयोजन कर समाज की सेवा कर रही है और इस आयोजन के माध्यम से हजारों परिवार लाभान्वित हुए है. थाने समिति के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि सभी अभिभावक अपने विवाह योग्य बच्चों के बायोडेटा ठाणे के ई-मेल
[email protected] पर कर सकते हैं. इसके साथ ही रामानन्द अग्रवाल-9820063602. मनीष मित्तल-9820887986, अरुण गुप्ता-9820102220 और राधेश्याम अग्रवाल 9923005704 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ठाणे समिति के मंत्री रामानंद अग्रवाल और जितेंद्र अग्रवाल ने समाज के सभी अग्रबंधुओं से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में भाग लें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं. वहीं संस्था के जुगल खेतान और संजय खेमानी ने आग्रह किया है कि इस सम्मेलन की जानकारी समाज के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों और परिचितों तक अवश्य पहुंचाएं.