‘सूर्यदत्त' के एम. ए. (मनोविज्ञान) विभाग का 100 प्रतिशत परिणाम

    07-Jul-2025
Total Views |

bgngn 
बावधन, 6 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, इन्फॉर्मेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एससीएमआयआरटी) के आर्ट्स विभाग ने एम.ए. (मनोविज्ञान) में 100% सफलता हासिल की है. राधिका जाजू ने (81% अंक) प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कौसर शेख ने (78% अंक) द्वितीय स्थान हासिल किया. प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा संजय चोरडिया ने छात्रों को बधाई दी है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सोनिया कराडे, एचओडी आर्ट्स डॉ. संदीप धोरे, और प्राचार्य डॉ. श्रीकांत जगताप ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. बताया गया कि यह उत्कृष्ट परिणाम एससीएमआईआरटी की शैक्षणिक प्रतिष्ठा और मानसिक स्वास्थ्य व मनोविज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करने की प्रगतिशील दृष्टिकोण को और भी सुदृढ़ करता है. सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, यह सफलता हमारे छात्रों की समर्पण भावना, संकाय सदस्यों के सहयोग और नवाचारी शैक्षणिक पद्धतियों का परिणाम है. आज की तेजी से बदलती जीवनशैली में मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने के लिए एम.ए. मनोविज्ञान का अध्ययन अत्यंत आवश्यक है.