आतंकवाद की सुविधानुसार निंदा मानवता के साथ विश्वासघात. यह टिप्पणी प्रधानमंत्री माेदी ने किया. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान व चीन काे आड़े हाथाें लेते हुए पीएम माेदी ने तीखा हमला बाेलते हुए कहा-आतंकवाद मानवता के लिए गंभीर चुनाैती है. दुनिया में सुरक्षा और शांति बहुत ही जरूरी है.ब्र्निस सम्मेलन में सभी एक स्वर सपहलगाम हमले की निंदा की. इस शिखर सम्मेलन से बाैखलाए ट्रंप ने कहा-ब्र्निस में नए सिरे से शामिल हाेने वाले देशाें पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाएंगे.ब्राजील के रियाे डी जेनेरियाे में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दाैरान बने हालात पर बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन दाेनाें देशाें काे आड़े हाथाें लिया.
पीएम माेदी ने कहाकि आतंकवाद के पीड़िताें और समर्थकाें काे एक ही तराजू में नहीं ताैलना चाहिए.पीएम माेदी ने यह बात तब कही है जब ऑपरेशन सिंदूर के दाैरान पर्दे के पीछे से चीन ने पाकिस्तान की मदद की. पीएम माेदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद आज मानवता के लिए सबसे गंभीर चुनाैती बन गया है. प्रधानमंत्री माेदी ने शांति और सुरक्षा के मुद्दाें पर बात की.उन्हाेंने आतंकवाद काे मानवता के लिएसबसे बड़ा खतरा बताया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में काेई समझाैता नहीं हाेना चाहिए. उन्हाेंने गाजा में मानवीय स्थिति पर चिंता जताई और शांति के रास्ते पर चलने की बात कही.