उच्च पद पर पहुंचने में शिक्षकाें का बड़ा याेगदान: सीजेआई

    08-Jul-2025
Total Views |
 
 

CJI 
 
देश के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई रविवार काे गिरगांव स्थित अपने बचपन के स्कूल ‘चिकित्सक समूह शिराेलकर हाईस्कूल’ पहुंचे, जहां उनके सम्मान में समाराेह आयाेजित किया गया था. इस माैके पर उन्हाेंने बचपन के छात्र जीवन की यादें ताजा कीं और मराठी में बाेलते हुए अपने अध्यापकाें के प्रति कृतज्ञता व्य्नत हुए कहा, बड़े पद पर पहुंचने में मेरे शिक्षकाें का बड़ा याेगदान रहा है. मैंने मराठी माध्यम से पढ़ाई की और मुझे मेरे काम में कहीं भी द्निकत नहीं आयी.