देशभर में बाढ़-बारिश के कहर से भारी तबाही मची है. एमपी के शहडाेल में 3 हजार घराें में पानी घुसने से कई हजार घराें के लाेग परेशान हैं, राजस्थान के झुंझनू में सड़क कटने से आने जाने वाले लाेग प्रभावित हुए. बाढ़-बारिश से साढ़े 6 कराेड़ का नुकसान हुआ.लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाइवे बंद कर दिया गया. यमुनाेत्री हाइवे पर पुल बहने से आवाजाही ठप्प पड़ गया है. वहीं दिल्ली में भारी बारिश के चलते एनएच-48 पर 2किमी लंबा जाम लगने से लाेग खासे परेशान हुए. दूसरी ओर एमपी के शहडाेल रेलवे स्टेशन में पानी भरने से रेलवे यात्री परेशान हुए. पिछले कई दिनाें से बादल फटने व भूस्खलन की घटना लगातार जारी है.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार देशभर में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हाे गया है. साेमवार काे देशभर के सभी राज्याें में बारिश जारी है. गाड़ियां घंटाें से फंसी हुई हैं. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तेज बारिश जारी है. इसके चलते बद्रीनाथ मार्ग कई जगहाें पर बंद हैं.