गुजरात का लक्ष्मी विलास पैलेस

    08-Jul-2025
Total Views |
 
 

GJ 
 
लक्ष्मी विलास पैलेस गुजरात के बड़ाेदरा में स्थित है, इसका निर्माण 1890 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने कराया था, जाे यहां के शासक थे. यह महल लगभग 700 एकड़ के क्षेत्र में फैला है. महल के पास स्थित हरे-भरे बगीचे इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. इसे पूरा हाेने में लगभग बारह साल का समय लगा था.