चिखली के पास एसटी बस में हुए हादसे में करीब 30 यात्री घायल हाे गए. किसी के हताहत हाेने की खबर नहीं है. इस बस से श्रद्धालु आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर यात्रा से वापस लाैट रहे थे. बस चिखली तालुका में महाबीज कार्यालय के सामने डिवाइडर से टकरा गयी. घटना साेमवार सुबह करीब 4 बजे हुई.डाॅक्टराें ने बताया कि कुछ घायलाें काे मामूली चाेटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है. एसटी बस पंढरपुर से खामगांव की ओर जा रही थी. बस में कुल 51 श्रद्धालु सवार थे. सुबह करीब 4 बजे चिखली शहर के पास महाबीज कार्यालय के सामने बस का नियंत्रण खाे गया और वह सीधे डिवाइडर से टकरा गयी. इस गंभीर दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गया है.