पंजाब में भीषण सड़क हादसा: 9 लाेगाें की माैत

    08-Jul-2025
Total Views |
 
 

accident 
पंजाब के हाेशियारपुर जिले में साेमवार सुबह 10 बजे यात्रियाें से भरी एक बस सामने से आ रही कार से टकरा गई.इसके बाद बस बेकाबू हाेकर बीच सड़क पर ही पलट गई, जिससे 9 लाेगाें की माैत हाे गई. जबकि, 32 लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए. बस में कुल 39 यात्री सवार थे. मरने वालाें में मां और बेटी भी शामिल हैं. जिनकी पहचान रज्जू बाला बेटी अशरफ अली और मीना पत्नी अशरफ अली निवासी बुड्ढा मल के रूप में हुई है.यह हादसा दसूहा-हाजीपुर राेड पर अड्डा सगरां के पास हुआ. हादसे के बाद माैके पर मची चीख-पुकार काे सुनकर आसपास के लाेग मदद के लिए पहुंचे. माैके से घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद 7 से ज्यादा लाेगाें काे गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया.
 
बस से घायलाें और मृतकाें काे निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी माैके पर पहुंची और जांच में जुट गई. डीएसपी का कहना है कि जांच में जाे भी फैक्ट सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.चश्मदीदाें के मुताबिक, यह बस दसूहा की ओर जा रही थी.जब बस अड्डा सगरां के पास पहुंची ताे सिंगल राेड पर इसकी टक्कर सामने से आ रही कार से हाे गई. बस तेज रफ्तार में थी, इसलिए ड्राइवर इसे कंट्राेल नहीं कर सका और बस थाेड़ी आगे जाकर बीच सड़क पर ही पलट गई. बस के पलटते के साथ ही वह कई मीटर दूर तक वह सड़क पर फिसलती हुई चली गई.