अधिक उत्पादन के कारण साबूदाना, मूंगफली के दामों में गिरावट
चातुर्मास एवं आगामी त्यौहारों के कारण उपभोक्ताओं द्वारा मांग बढ़ी; मिलेट में शामिल होने के बाद भगर के दामों में उछाल
08-Jul-2025
Total Views |
मार्केटयार्ड, 7 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) चातुर्मास एवं आगामी त्यौहारों की पृष्ठभूमि में व्रत के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ गई है. हालांकि, मांग की तुलना में आवक अधिक होने के कारण कीमतों में पिछले साल की तुलना में 5 से 10 फीसदी की गिरावट आई है. खास तौर पर साबूदाना के उत्पादन में अधिक वृद्धि के कारण प्रति किलो कीमतों में 7 से 8 रुपये की कमी आई है. देश में साबूदाना का उत्पादन तमिलनाडु के सेलम जिले में होता है. वहां से पुणे के बाजार में साबूदाना आयात किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र से रोजाना 100 से 125 टन साबूदाना आयात किया जा रहा है, जिससे आगामी त्यौहारों के लिए साबूदाना की मांग बढ़ने की संभावना है. यह आयात सामान्य से अधिक है. इसके अलावा नासिक जिले से रोजाना 50 टन भगर का आयात किया जा रहा है. पिछले साल साबूदाना के लिए माहौल अनुकूल था. व्यापारियों ने बताया कि इस साल उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है. आषाढ़ी एकादशी के बाद श्रावण, गणेशोत्सव, नवरात्रि है. इन त्यौहारों के दौरान व्रत के लिए उपभोक्ताओं की ओर से साबूदाना की मांग काफी रहती है. इस समय होटल व्यवसायियों, साबूदाना वड़े विक्रेताओं के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं की ओर से मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि व्यापारियों का कहना है कि मांग के मुकाबले आवक अधिक होने से पिछले साल के मुकाबले कीमत में 5 से 10 फीसदी की गिरावट आई है.
मूंगफली हुई सस्ती व्यापारियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से लगभग 80 से 90 टन मूंगफली प्रतिदिन पुणे के बाजार में आ रही है. आषाढ़ी एकादशी और आनेवाले त्यौहारों के कारण मूंगफली की मांग बढ़ गई है. लेकिन, इस साल अच्छे उत्पादन के कारण कीमतों में पिछले साल की तुलना में 5 से 8 प्रतिशत की कमी आई है. फिलहाल मूंगफली की मध्यम मांग है.
होलसेल बाजार में प्रति किलो भाव
साबूदाना 1 ---------- 50 से 54
साबूदाना 2 ---------- 47 से 52
साबूदाना 3 ---------- 43 से 50
भगर ------------ 100 से 110
मूंगफली (स्पेनिश) ----- 100 से 120
मूंगफली (घुंघरू) ------- 92 से 102
मूंगफली (1 नंबर) ----- 100 से 102
मूंगफली (2 नंबर) ------ 97 से 100
मूंगफली (3 नंबर) ------ 92 से 95
त्यौहारों के कारण भगर में वृद्धि संभव : अशोक लोढ़ा मार्केटयार्ड के अन्य व्यापारी ने बताया कि इस साल मांग की तुलना में उत्पादन अधिक होने के कारण व्रत के लिए उपयोगी सभी वस्तुओं की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 5 से 10 प्रतिशत की कमी आई है. नासिक जिले से मार्केटयार्ड में प्रतिदिन 50 टन भगर आ रही है. हालांकि, आगामी त्यौहारों और उत्सवों के कारण भगर की कीमतों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.
भगर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी : आशीष दुगड़ मार्केटयार्ड के व्यापारी आशीष दुगड़ ने बताया कि इस समय साबूदाना सस्ता हो गया है. चूंकि भगर सेहत के लिए अच्छी होती है, इसलिए उपभोक्ता इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं. साबूदाना की तुलना में भगर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.